राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में प्रशासन सख्त, बेवजह घूमने वाले क्वॉरेंटाइन - सीकर में बेवजह घूमने वालों को किया संस्थागत क्वॉरेंटाइन

सीकर में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना को लेकर पुलिस विभाग लगातार नियमों की पालना कराने को लेकर तत्परता दिखा रही है. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को पकड़कर संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, सीकर समाचार, sikar news
रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की हो रही सख्ती से पालना

By

Published : May 7, 2021, 5:29 PM IST

सीकर. प्रदेश में तेजी से फैल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लोगों की रोकथाम हेतु संपूर्ण राज्य के जिलों में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया गया है. जहां, पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों की ओर से लगातार इसकी पालना की सुनिश्चितता के लिए अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर और विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट बनाकर पखवाड़े का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.

सीकर शहर में जहां, एसडीएम गरिमा लाटा, तहसीलदार योगेश अग्रवाल के की ओर से लगातार शहर के प्रमुख स्थानों और शहर की घनी आबादी वाले इलाके का दौरा कर बेवजह गली मोहल्लों में घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं शहर में पखवाड़े का उलंघन कर रहे लोगों के खिलाफ भी लगातार एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को पकड़कर संस्थागत क्वारंटाइन के ले जा रही है.

यह भी पढ़ें:COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

वहीं, पकड़े गए लोगों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें छोड़ा जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सुबह 6 से 11 बजे तक दुकानों को खोलने के समय के दौरान भी टीमों की ओर से कोरोना गाइडलाइंस की पालना ना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ दुकान सीज कर चालान की भी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details