सीकर. प्रदेश में तेजी से फैल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लोगों की रोकथाम हेतु संपूर्ण राज्य के जिलों में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया गया है. जहां, पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों की ओर से लगातार इसकी पालना की सुनिश्चितता के लिए अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर और विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट बनाकर पखवाड़े का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
सीकर शहर में जहां, एसडीएम गरिमा लाटा, तहसीलदार योगेश अग्रवाल के की ओर से लगातार शहर के प्रमुख स्थानों और शहर की घनी आबादी वाले इलाके का दौरा कर बेवजह गली मोहल्लों में घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं शहर में पखवाड़े का उलंघन कर रहे लोगों के खिलाफ भी लगातार एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को पकड़कर संस्थागत क्वारंटाइन के ले जा रही है.