राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम सुनी गईं समस्याएं

सीकर जिले के खंडेला में जिला कलेक्टर के आदेश के बाद उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया गया. जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, सड़क सहित अन्य समस्याओं से सम्बन्धित मामलों में सुनवाई की गई.

पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई, खाद्य सुरक्षा आदि समस्याएं सुनी,  खंडेला सीकर समाचार,  public hearing Program in Sikar District in Khandela
सीकर जिले के खंडेला जनसुनवाई कार्यक्रम

By

Published : Mar 31, 2021, 10:10 PM IST

खंडेला (सीकर).सीकर जिले के खंडेला में जिला कलेक्टर के आदेश के बाद उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया गया. जनसुनवाई के दौरान परिवादियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया. जनसुनवाई के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:युवाओं में उद्यमिता के प्रति सकारात्मक मानसिकता का निर्माण करें विश्वविद्यालयः राज्यपाल

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, सड़क सहित अन्य समस्याओं से सम्बन्धित मामलों में सुनवाई की गई. परिवादी अभिषेक निवासी बुद्ध सिंह की ढाणी होद ने राजस्व ग्राम बनवाने के सम्बन्ध,हिदायत नगर ग्राम पंचायत दायरा के निवासियों ने साफ सफाई के सम्बन्ध,मोहमद सदिक खान ने साफ सफाई एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध,हरदेव सिंह निवासी होद ने ग्रामीण क्षेत्र में इंटर ब्लॉक,सिसी सड़क बनवाने के सम्बन्ध,ग्राम पंचायत निमेडा के निवासियों ने पानी की व्यवस्था के सम्बन्ध, नाथूलाल निवासी ढालयावस ने नामांतरण सम्बन्धित,मुरली देवी निवासी ख्टूनद्रा ने पेंशन सम्बन्धित,ओमप्रकाश निवासी गूरारा ने अवैध ब्लास्टिंग के कारण हो रहे नुकसान सहित अन्य समस्याएं सुनाई.

उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण करने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार सुमन चौधरी, विकास अधिकारी अजय कुमार आर्य, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी,ग्रामीण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details