सीकर.प्रदेश में चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 'आग' सीकर तक पहुंच गई है. इसी के तहत सीकर में गुरुवार को गुर्जर समाज के लोगों ने रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया. इसके बाद समाज के लोगों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
सीकर में गुर्जर समाज की ओर से कलेक्ट्रेट पर किया गया प्रदर्शन समाज के लोगों का कहना है कि हर बार सरकार उनसे वादा करती है, लेकिन उसे पूरा नहीं करती है. जिसके लिए वे लंबे समय से आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं. इससे पहले भी कई बार उग्र आंदोलन हो चुका है और हाईवे जाम हो चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन देकर भेज दिया जाता है.
साथ ही उनका कहना है कि इस बार लड़ाई आर-पार की होगी और सरकार उनकी मांगें मानने पर मजबूर होगी. समाज के नेताओं ने कहा कि फिलहाल सीकर में उनका पहला आंदोलन प्रदर्शन है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब आगे की रूपरेखा तैयार की जा रही है और जल्द ही जिले में भी हाईवे पर जाम किया जाएगा.
पढ़ें:छोटी देवी प्रजापति हत्याकांड: न्याय की गुहार लगाने CM से मिलने नागौर से जयपुर पहुंचे परिजन
गुर्जर समाज के आंदोलन के एलान के बाद सीकर में भी पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. वहीं, जिले के नीमकाथाना और पाटन सहित कई इलाकों में गुर्जर समाज की काफी संख्या है और पहले भी कई बार वहां पर रोड जाम किए जा चुके हैं.