खंडेला (सीकर).जिले के रींगस कस्बे के भैरुजी मोड़ स्थित उप परिवहन कार्यालय पर सोमवार को निजी बस यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्राइवेट बस संचालकों ने अपनी बसें उप परिवहन कार्यालय के सामने खड़ी कर दी और टैक्स में छूट सहित कई मांगों की जानकारी अधिकारियों को दी
निजी बस यूनियन के पदाधिकारी गोगराज ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से निजी बस संचालक आर्थिक मार झेल रहे हैं. फिर भी सरकार ने अभी तक टैक्स में छूट संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किया है. निजी बस यूनियन की मांग है कि सरकार द्वारा 6 महीने के टैक्स में छूट प्रदान की जाए. वाहनों के इंश्योरेंस, फिटनेस और उनके परमिट नवीनीकरण करवाने की अवधि 6 माह बढ़ाई जाए. साथ ही वाहन मालिक को बिना शर्त आरसी सरेंडर की जाए.