फतेहपुर (सीकर).निकाय चुनाव में आमजन भयमुक्त होकर मतदान कर सके इसके लिए शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार विद्यार्थी और कोतवाल उदय सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने बिंदल कुलदेवी मंदिर से मुख्य बाजार सहित कई वार्डों और मुख्य रास्तों पर फ्लैगमार्च निकालकर भयमुक्त मतदान का संदेश दिया.
क्षेत्र में निकाय चुनावों में हर बार होने वाली हिंसा से पुलिस ने सबक लेकर इस बार तगड़ा बंदोबस्त किए है. चुनावों में हिंसा रोकने और शांतिपूर्ण मतदान के लिए इस बार अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जा रहा है. इसको लेकर भरतपुर से दो आरएससी कंपनी आ गई हैं. साथ ही शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस ने 500 से ज्यादा लोगों को पाबंद किया है. इसके अलावा पुलिस हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी नजर बनाएं हुए है.