राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: पहली बार मास्क लगाकर वोट करने पहुंच रहे लोग, 26 ग्राम पंचायतों में वोटिंग जारी

पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत सीकर जिले की पिपराली पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव हो रहे हैं. इन सभी ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है और इस बार मतदान में नई तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां मतदाता मास्क लगाकर वोट डालने पहुंचे.

sikar news, sikar hindi news
मास्क लगाकर मतदाता पहुंचे वोट डालने

By

Published : Sep 28, 2020, 1:23 PM IST

सीकर.कोरोना वायरस की गाइडलाइन के चलते पहली बार किसी चुनाव में सीकर में मतदाता मास्क लगाकर वोट डालने पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं मतदाताओं की कतार के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है. हालांकि पंचायत चुनाव का जोश से लोगों में वैसे ही बना हुआ है, जैसे आम चुनाव में होता है.

26 ग्राम पंचायतों में वोटिंग जारी

उसी तरह से सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें लग गई. चुनाव के दौरान ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है और सभी जगह अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. 26 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के नतीजे भी सोमवार को ही घोषित कर दिए जाएंगे. मतदान खत्म होने के तुरंत बाद ही मतगणना की तैयारियां शुरू हो जाएंगी और रात तक नतीजे जारी हो जाएंगे.

पढ़ेंःअंता में काशीपुरा व रूपपुरा गांव के लोगों ने पंचायती राज चुनाव का किया बहिष्कार

भीलवाड़ा में मतदान के दौरान नहीं हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

इधर, भीलवाड़ा जिले की बदनोर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को सरपंच और वार्ड पंच चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. जहां मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. इस बीच ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है. मतदान के दौरान तैनात अधिकारी और कर्मचारी केवल मूकदर्शक बनकर खड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details