दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिले के पलसाना पंचायत समिति के अधीन 29 ग्राम पंचायतों के 174 सरपंच और 516 वार्ड पंच के भाग्य का फैसला शुक्रवार को हो जाएगा. 133 मतदान केंद्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर चार पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाप्ता के सहित पुलिस बल तैनात है तो वहीं अन्य मतदान दलों पर दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
राजस्थान के कई जिलों में सरपंच-पंच के लिए हुआ शांतिपूर्ण मतदान इसके साथ ही मोबाइल टीम, एरिया मजिस्ट्रेट चुनावों पर नजर बनाए हुए है. कुल 1 लाख 24 हजार 4 सौ 30 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में अपने मत का प्रयोग कर रहे है. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह, विधायक विरेन्द्र सिंह और पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह ने गोवटी के मतदान वार्ड सात बूथ पर मतदान किया.
पढ़ेंः JDA पाक विस्थापितों को दे रहा आवंटन पत्र, बीजेपी ने कसा तंज तो धारीवाल ने किया पलटवार
सुबह से ही मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी. वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. युवाओं और महिलाओं में खास जोश देखने को मिला. वहीं महिलाएं घुंघट के आड़ में नई सरकार बनाने में अपना अहम रोल अदा कर रही है.
इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह चौधरी ने कहा कि राजनीति में प्रवेश की प्रथम सीढ़ी ग्राम पंचायत ही होती है. सरपंच और पंच के चुनाव राजनीति और लोकतंत्र के लिए अनिवार्य है. तीनों ने एक साथ अलग-अलग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवटी के मतदान केंद्र सात पर अपना मत का प्रयोग किया.
पढ़ेंः झालावाड़: सरपंच और पंच चुनने के लिए ग्रामीण पहुंचे मतदान करने
समदड़ी पंचायत समिति के 26 ग्राम पंचायतों पर 3 बजे तक 51.38 प्रतिशत हुआ मतदान
बाड़मेर के सिवाना पंचायत राज के प्रथम चरण चुनाव को लेकर समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र की 26 ग्राम पंचायतों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. 3 बजे तक मतदान के आंकड़ों के अनुसार समदड़ी पंचायत समिति 26 ग्राम पंचायतों पर 51.38 प्रतिशत मतदान हुआ है.
वहीं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस बल मुस्तैद की गई है. समदड़ी पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों पर कुल 75 हजार 3 सौ 18 मतदाता है. वहीं तीन बजे तक आए आकड़ो के अनुसार 38 हजार 7 सौ 1 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पढ़ेंः नागौर: 136 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी
समदड़ी क्षेत्र के सिलोर, समदडी, अजीत, खंडप और मजल ग्राम पंचायत अतिसंवेदनशील है. जहां पर प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर पुलिस बल मुस्तैद नजर आ रहे है. क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी घटना की सूचना अभी तक नहीं मिली है.
राजस्थान के कई जिलों में सरपंच-पंच के लिए हुआ शांतिपूर्ण मतदान मतदान को लेकर सवेरे से ठंड के चलते लोगों में कम उत्साह नजर आया, वहीं दोपहर के बाद चुनाव के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला. जहां मतदान को लेकर लंबी-लंबी कतारें बुथों पर देखने को मिली. वहीं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्याशियों की ओर से मतदान करवाने हेतु अपने निजी वाहनों से मतदान केंद्रों पर पहुंचाने की होड़ नजर आई. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला साथ ही लोगों में ग्राम पंचायत के विकास को ध्यान में रखते वोट करने की बात कही गई.
रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों पर 3 बजे तक 59.73 प्रतिशत मतदान
जालोर के रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. शुक्रवार को सुबह से मतदान के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी. रानीवाड़ा में कड़ाके की पड़ रही ठंड के बावजूद भी गांव की सरकार चुनने के प्रति मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पढ़ेंः जोधपुर और अलवर विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति, राज्यपाल ने जारी किए आदेश
वहीं अत्यधिक उत्साह से भरे युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान बूथ पर पहुंच रहे हैं. बता दें कि रानीवाड़ा में तीन बजे तक 59.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. 5 बजे मतदान पूरा होगा. मतदान पूरा होने के बाद मतगणना शुरू होगी. सरपंच और पंच के चुनाव के मतदान और मतगणना को लेकर पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है.