दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के दांतारामगढ़ में सोमवार को शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की मौजूदगी में प्लांट की नींव रखी गई. इस दौरान शिक्षामंत्री डोटासरा ने कहा कि यह प्लांट आगामी एक महिने में बनकर तैयार हो जाएगा. इस प्लांट की क्षमता करीब सात सौ सिलेंडर की होगी.
भाजपा पलसाना में प्लांट लगाने का विरोध कर रही है. जिसपर डोटासरा ने कहा कि यह इन्दिरा चौधरी का बयान है. जिन्होंने बिना अध्ययन के ही बोल दिया, क्योंकि सरकार प्रत्येक सीएचसी पर प्लांट लगा रही है. यह एक औद्योगिक इकाई है जो औधोगिक क्षेत्र में ही लगनी है.
पढ़ें:सचिन पायलट के सबसे करीबी नेता के बेटे ने Twitter पर किया पोस्ट- पिता पर लगाए ये आरोप
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से सीकर जिले में ऑक्सीजन प्लांट बनने जा रहा है. सम्पूर्ण सुविधाओं के साथ जल्दी ही सीकर जिले को ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी. इस मौके पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, सीओ राजेश आर्य दांतारामगढ़ के पूर्व प्रधान भंवरलाल वर्मा भी मौजूद रहे.
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने की रेलवे अस्पताल जोधपुर के लिए 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की ओर से रेलवे अस्पताल जोधपुर के लिए 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने रेलवे अस्पताल के उपयोग के लिए जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय को दो 10 लीटर क्षमता वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, जोधपुर मंडल के रेलवे अस्पताल के लिए भेंट की.