फतेहपुर (सीकर).पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए बुधवार को फतेहपुर पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए नामांकन हुआ. इन 34 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 278 और पंच के 368 पदों के लिए 600 फॉर्म जमा हुए.
रिटर्निंग अधिकारी शीलावती मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत पालास में 10, ढांढण में 5, दाडुंडा में 6, खोटिया में 5, ताखलसर में 5, सहनुसर में 7, ठिमोली में 6, तिहावली में 8, ठेडी में 8, कायमसर में 23, गोड़िया बड़ा में 9, हेतमसर में 8, देवास में 15, रोलसाहबसर में 10, हुडेरा में 9, रोसावा में 10, बिरानिया में 7, कारंगा बड़ा में 4, दातरु में 9, बीबीपुर छोटा में 7, बाठोद में 6, नयाबास में 5, हरसावा बड़ा में 3, गारिंडा में 5, अठवास में 9, हिरणा में 6, गांगियासर में 16, बलोद भाकरा में 9, बलोद छोटी में 5, दीनवा लाडखानी में 10, नबीपुरा में 5, बेसवा में 6 और भीचरी में 15 लोगों ने नामांकन किया.
ये भी पढ़ेंःसीकरः ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार, दूसरी बार भी नहीं हुआ नामांकन