राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः जाली नोट प्रकरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन और आरोपी गिरफ्तार - सीकर न्यूज

सीकर की अजीतगढ़ पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोट प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले पुलिस ने 25 अक्टूबर को कार्रवाई करते हुए खंडेला से नकली नोट और अन्य सामग्री बरामद की थी.

सीकर न्यूज, sikar news

By

Published : Oct 28, 2019, 9:12 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).अजीतगढ़ पुलिस ने सोमवार को जाली नोट प्रकरण में खंडेला से दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जबकि, इस मामले के मुख्य 2 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने निर्देश दिया था कि जिले में अपराधों की रोकथाम करने और सक्रिय अपराधियों की सतत निगरानी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

जाली नोट प्रकरण में तीन और अभियुक्तों को किया अजीतगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार

इसी के तहत नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल और उप अधीक्षक राम अवतार सोनी के निर्देशन में 25 अक्टूबर को खंडेला थाना अधिकारी हिम्मतसिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा नकली नोट मामले में अभियुक्त राम भक्त सैनी और संतोष सैनी निवासी हिदायत नगर खंडेला के कब्जे से रघुकुल कंप्यूटर सेंटर में 200 रुपए के 52 नोट, 500 के 3 नोट, और 50 रुपए के 3 नोट और कंप्यूटर, कलर प्रिंटर और अन्य सामग्री जब्त की गई थी.

पढ़ेंःजोधपुर की MOTIVATIONAL Wall, युवाओं को कर रही प्रेरित, सेल्फी पॉइंट भी बनी

जिसकी जांच अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह को सौंपी गई थी, जिस पर अजीतगढ़ थाना प्रभारी ने अनुसंधान शुरू कर दिया था. अनुसंधान के दौरान दोनों आरोपियों को 26 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर न्यायालय ने 28 अक्टूबर तक दोनों आरोपियों को रिमांड पर पुलिस को सौंपा दिया था.

पढ़ेंः कांग्रेस अब जुटी निकाय चुनाव तैयारियों में, 28 व 29 को जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जाएंगे पर्यवेक्षक

रिमांड अवधि में अभियुक्त राम भक्त ने पूछताछ में अपने साथी गणेश वर्मा, मोहम्मद आसिफ, श्यामलाल को नकली नोट चलाने के लिए बाजार में देना बताया. जिस पर थाना प्रभारी सवाई सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल जयपाल, बृजेश, हरि सिंह और कांस्टेबल जितेंद्र की टीम गठित की गई.

गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 27 अक्टूबर की देर रात खंडेला निवासी गणेश वर्मा, मोहम्मद आसिफ, कुड़ियों की ढाणी केरपुरा निवासी श्यामलाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और आरोपियों से नकली नोट भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details