राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: दोबारा लॉटरी से बिगड़े कई दिग्गजों के समीकरण, कहीं खुशी-कहीं गम - sikar news

पंचायत चुनाव में लॉटरी की वजह से कई दिग्गजों के समीकरण बिगड़ गए हैं. दोबारा हुई लॉटरी ने कई जगह चुनाव की आस में बैठे नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया.

पंचायत चुनाव, panchayat election sikar
पंचायत चुनाव में दोबारा हुई लॉटरी प्रक्रिया...

By

Published : Jan 31, 2020, 12:33 PM IST

सीकर.पंचायत चुनाव में दोबारा कोई लॉटरी की वजह से सीकर की तीन पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य और 4 पंचायत समितियों में पंच सरपंचों की आस लगाए बैठे कई दिग्गजों के समीकरण बिगड़ गए हैं. फिर से हुई लॉटरी ने कई जगह चुनाव की आस में बैठे नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया.

पंचायत चुनाव में दोबारा हुई लॉटरी प्रक्रिया...

जिले की दातारामगढ़ धोद और पिपराली पंचायत समिति में पंच और सरपंच सहित पंचायत समितियों के लिए फिर से लॉटरी निकाली गई है. इन पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले ही लॉटरी हो चुकी थी और चुनाव का कार्यक्रम किया गया था. पंच सरपंच के लिए भी चौथे चरण में चुनाव होने थे, जिसके लिए लोगों ने प्रचार तक शुरू कर दिया था. लेकिन अब उनका वार्ड और पंचायत आरक्षित होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

पढ़ें: स्पेशल: श्रद्धा के फूलों को तरसती रही बापू की यह प्रतिमा

इसी तरह फतेहपुर पंचायत समिति ने भी पंच और सरपंच के लिए पहले लॉटरी हो चुकी थी. अब फिर से लॉटरी निकाली गई है. यहां तो दूसरे चरण में ही चुनाव होने थे, लेकिन अंतिम वक्त पर चुनाव निरस्त हो गए. सबसे ज्यादा समीकरण इसी जगह पर बिगड़े, क्योंकि यहां चुनाव से ठीक पहले चुनाव निरस्त हुए और अब लॉटरी दोबारा होने की वजह से कई लोग चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details