राजस्थान

rajasthan

कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर खाटूश्यामजी पुलिस सख्त, उल्लंघन करने वालों का काट रही चालान

By

Published : May 27, 2021, 9:03 AM IST

कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सीकर जिले की खाटूश्यामजी थाना पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कस्बे और लामिया बॉर्डर पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के 159, होम आइसोलेशन का उल्लंघने करने पर 21 और 16 एवीएम एक्ट के तहत चालान काटे हैं.

violation of Corona Guideline, Corona in Sikar
कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर खाटूश्यामजी पुलिस सख्त

दांतारामगढ़ (सीकर).जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम लामिया में खाटूश्यामजी थाना का लगता एक मात्र जयपुर- सीकर जिला बॉर्डर पर ग्वालिया हनुमान मंदिर के पास स्थापित चेक पोस्ट पर 10 मई से लगातार 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. नई गाइडलाइन जारी होने के बाद में पुलिस ने कस्बे व लामियस बॉर्डर पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के 159, होम आइसोलेशन का उल्लंघने करने पर 21 और 16 एवीएम एक्ट के तहत चालान काटे हैं.

कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर खाटूश्यामजी पुलिस सख्त

एएसआई विनोद सिंह ने बताया कि यहां लामिया गांव के बॉर्डर से सीकर जिले में प्रवेश करने से पुलिस टीम आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने पर प्रवेश दिया जा रहा है. एसएचओ पूजा पूनिया ने कहा कि जिनके पास आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नहीं होती है, उनको वाहनों सहित समझाइश के बाद वापस भेजा जा रहा है. वहीं बिना वजह घूमने वाले, बिना मास्क के, बिना हेलमेट रहने वालों वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं और सरकारी गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है.

पढ़ें-108 गांव...200 कोरोना योद्धाओं की फौज, जानिये क्या है भाजपा का 'चूरू मॉडल'

वही थाना प्रभारी पूनिया ने बताया कि कस्बे और लामिया बॉर्डर पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के 159, होम आइसोलेशन का उल्लंघने करने पर 21 और 16 एवीएम एक्ट के तहत चालान काटे हैं. जयपुर जिला बॉर्डर से आने वाले सभी वाहनों को सख्ती से चेक कर प्रवेश दिया जा रहा है. जरूरी होने पर ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details