खाटूश्यामजी (सीकर). जिले दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेला आज से शुरू होने जा रहा है. खाटूश्यामजी फाल्गुन मेला राजस्थान के सबसे बड़े मेलों में एक है. हर वर्ष करीब 10 दिन तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालू आते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 3000 से अधिक पुलिस जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं.
मेले की सुरक्षा को जिला पुलिस अधीक्षक खुद मॉनिटरिंग करेंगे. वही तीन एएसपी, 24 डीवाईएसपी, 47 सीआई सहित एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सहित कुल 3 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. मंगलवार रात्रि 9:00 बजे से ही पुलिस के जवानों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती कर दी गई.
इससे पहले मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की ब्रीफिंग ली. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस के लिए यह एक अनोखी ड्यूटी है जो कि सेवा करने का कार्य है. उसे ईमानदारी के साथ निभाना है और किसी भी श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया जाएगा. उनकी सेवा करना ही हमारा परम कर्तव्य है. क्योंकि हमारा सामना धार्मिक आस्था के भक्तों से होने जा रहा हैं ना की अपराधियों से, अत: उनसे विनम्रता से पेश आएं. वहीं मेले के दोरान पुलिस की छवि खराब ना हो एसा काम ना करें.