सीकर.जिले में बहुमत से बोर्ड बनाने वाली कांग्रेस ने सभी पार्षदों के साथ गुरुवार को बैठक ली और सभापति पद के लिए जीवन खान के नाम पर मुहर लगा दी. जिसके बाद मौजूदा सभापति जीवन खान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीएस जाट के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
सीकर में निकाय चुनाव के दौरान विधायक राजेंद्र पारीक ने कमान संभाले रखी और उन्होंने किसी भी बड़े नेता को अपने इलाके में हस्तक्षेप नहीं करने दिया. ऐसे में सभापति का नाम तय करने में भी राजेंद्र पारीक की ही चली और उन्होंने अपने सबसे करीबी जीवन खान को एक बार फिर से सीकर का सभापति तय कर दिया है.
सीकर में निकाय चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस ने अपने सभी पार्षदों की पुष्कर में बाड़ेबंदी कर रखी थी. जहां पर सभापति का नाम तय किया गया और कांग्रेस के सभी पार्षद एक साथ शपथ लेने के लिए पहुंचे. बता दें कि यहां पर जीवन खान ने सभापति के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर जीवन खान ने कहा कि नगर परिषद में अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. फिलहाल, कई प्रोजेक्ट है जो पूरे करने हैं.