सीकर.जयपुर रेंज के नए आईजी हवा सिंह घुमरिया शुक्रवार को पहली बार सीकर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इससे पहले उन्होंने सीकर की पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और इसके बाद अधिकारियों के साथ संपर्क सभा भी की. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को सख्त चेतावनी भी दी.
सीकर पहुंचे जयपुर रेंज के आईजी घुमरिया जयपुर रेंज आईजी घुमरिया ने पुलिस अधिकारियों को चेताया कि अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया तो एसीबी का इंतजार नहीं करूंगा मैं खुद भी इसमें कार्रवाई कर सकता हूं और कोई भी अधिकारी कार्रवाई कर सकता है. उन्होंने कहा कि मेरी काफी समय तक एसीबी में पोस्टिंग रही है और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी अभी से सावधान हो जाएं.
यह भी पढ़ेंःयुद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21: जोधपुर एयरबेस पर पहुंचे CDS जनरल बिपिन रावत, फ्रांस और भारत के वायु सैनिकों से की मुलाकात
उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की समय पर सुनवाई होनी चाहिए और हर अपराधी को यह लगे की उसके पीछे हर वक्त पुलिस लगी हुई है. उन्होंने कहा कि शेखावाटी में गैंगवार काफी हद तक जड़े जमाए हुए है, इसके लिए सभी थाना अधिकारियों और डीएसपी को और कड़ी मेहनत करनी होगी और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी.
घुमरिया ने कहा कि सभी अधिकारियों को इसके लिए पाबंद किया गया है कि अपने अपने इलाके के बदमाशों पर हर वक्त नजर रखें और कोई भी घटना होने से पहले उसे रोकने की कोशिश करें. इसके साथ साथ सूदखोरी के मामलों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर देवेंद्र कुमार शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजूद रहे.