सीकर. जिले में अजीतगढ़ कस्बे के शाहपुरा सड़क मार्ग पर स्थित विद्युत स्टेशन के सामने एक चलती बोलेरो कैंपर गाड़ी में अचानक आग लग गई. जलती हुई कैंपर में से चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.
चलती बोलेरो बनी आग का गोला अजीतगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी गिरधारी लाल ने बताया कि खटकड़ निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव किसी काम से अपनी बोलेरो कैंपर गाड़ी से अजीतगढ़ की तरफ आ रहे थे. तभी अचानक कस्बे के शाहपुरा सड़क मार्ग पर स्थित 132 केवी विद्युत स्टेशन के सामने गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.
गाड़ी में आग लगाने की सूचना मिलते ही आसपास लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने अजीतगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची अजीतगढ़ पुलिस ने पानी का टैंकर मंगाकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गाड़ी चल चुकी थी.
चौकी प्रभारी ने बताया कि संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है. साथ ही चालक राजेंद्र के कान के पास मामूली लपट लग गई, जिस कारण उनको अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी है.
अगर दमकल होती तो बच सकती थी गाड़ी
अजीतगढ़ में स्थानीय लोगों द्वारा दमकल की कई बार मांग की जा चुकी हैं. क्षेत्र के गांवो में दमकल की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां जब भी आगजनी की घटना होती है तो यहां से जिला मुख्यालय 90 किलोमीटर दूर होने के कारण अक्सर जयपुर जिले के चौमूं और शाहपुरा से तथा सीकर जिले के रींगस, श्रीमाधोपुर और नीमकाथाना से दमकल मंगानी पड़ती है. लेकिन दूरी ज्यादा होने के कारण है जब तक यहां दमकल पहुंचती है तब तक सारा सामान जलकर राख हो जाता है. इस कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त है.
लोगों का कहना है कि अजीतगढ़ में बड़ा रीको क्षेत्र में फैक्ट्री इलाका होने के बाद भी सरकार अजीतगढ़ में दमकल की व्यवस्था नहीं कर रही है. अगर अजीतगढ़ में दमकल हो तो यहां परेशानी मिट जाए. इसलिए लोगों ने विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत से मांग की है कि अजीतगढ़ में दमकल की व्यवस्था कराई जाए.