सीकर. गलत धर्म-जाति बताकर और फर्जी रिश्तेदार लाकर शादी करने के मामले में अब एक और नया मोड़ आ गया है. शादी करने वाली युवती के दो वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए गए हैं. इन वीडियो के सामने आने के बाद मामले में पुलिस भी कुछ भी कहने से बच रही है.
सीकर फर्जी शादी मामला: अब युवती के 2 वीडियो यूट्यूब पर अपलोड, किया ये दावा - अपलोड
सीकर के फर्जी शादी मामले में अब युवती के दो वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए गए है. इसमें युवती ने दूल्हे के बारे पहले से पूरी जानकारी होने का दावा किया है.
दरअसल, इन वीडियो में युवती कह रही है कि उसे कबीर शर्मा के इमरान होने की जानकारी थी और ये भी पता था कि वो तीन बच्चों का पिता है, लेकिन उसने अपनी मर्जी से शादी की थी. युवती ने इस वीडियो में इस बात का भी दावा किया है कि उसके माता-पिता को भी इस बारे में जानकारी थी. उसके माता-पिता ने उसको कहा था कि सामाजिक बदनामी के डर से जयपुर में शादी कर देंगे.
युवती के दावा करने के बाद अब पुलिस मामले की सच्चाई जानने की पूरी कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि इस मामले में युवती के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि इमरान नाम के युवक ने कबीर शर्मा बनकर फर्जी तरीके से शादी की है.