श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के श्रीमाधोपुर में महाराष्ट्र से आए प्रवासियों के पहुंचने के साथ ही कोरोना ने दस्तक दे दी है. बीसीएमओ डॉ. जे.पी. सैनी ने बताया कि शुक्रवार को महाराष्ट्र से रीेगस पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में श्रीमाधोपुर आए क्षेत्र के चार श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसने प्रशासन की मुश्किल में डाल दिया है.
वहीं एबीसीएमओ डॉ. सैनी ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे श्रीमाधोपुर के वार्ड नम्बर 1 का 32 वर्षीय, वार्ड नम्बर 2 का 45 वर्षीय, थोई गांव का 38 वर्षीय और नांगल गांव का 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. जानकारी मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीमें श्रमिकों के घर पहुंची. जहां उनके उपचार के साथ-साथ ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली, इसके साथ ही आस-पास रहने वालों को आइसोलेट करना शुरू कर दिया है.
ये पढ़ें-सीकर में 2 दिन पहले 12 सौ लोगों को लेकर आए ट्रेन में मिला 4 कोरोना पॉजिटिव
नगर पालिका की टीम द्वारा अधिशासी अधिकारी रजत जैन के निर्देशन में प्रभावित इलाकों को सेनेटाइज किया जा रहा है. सभी कोरोना पॉजिटिवों को सीकर भेज दिया गया है. वहीं नांगल के एक व्यक्ति को श्रीमाधोपुर में क्वारंटाइन किया गया है. संक्रमितों की ट्रेवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली तो सामने आया कि दो श्रमिक महाराष्ट्र से रींगस स्पेशल रेल में आए थे. इस पर थानाधिकारी कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि कोराना पॉजिटिव वाले दोनो वार्डो में 100 मीटर तक कर्फ्यू लगाया गया है.
पढ़ें-सीकरः बर्बादी के कगार पर रेडीमेड कपड़ा व्यापार, शादियों और ईद का सीजन निकला रविवार को सात नए पॉजिटिव-
वहीं कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण कई लोगों और संस्थाओं का कहना है कि बाहर से लौट रहे प्रवासियों को होम आइसोलेट करने की बजाय उन्हें सरकारी स्कूलों, छात्रावासों और कॉलेजों के खाली भवनों में ही 14 दिन के लिए रखा जाए. और जांच में स्वस्थ पाए जाने पर ही उन्हें घर भेजा जाए.