नीमकाथाना (सीकर).मोदी मार्केट स्थित एसबीआई बैंक के बाहर स्तिथ एसबीआई एटीएम में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से एसबीआई बैंक का एटीएम, पास बुक मशीन एवं केश मशीन जलकर पूरी तरह खाक हो गई. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. एक बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना की सूचना पर नीमकाथाना अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव थाना मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया.
पढ़ें: बूंदी: शादी के लिए खरीददारी कर घर लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत
मंगलवार को करीब 5:30 बजे एसबीआई बैंक के बाहर लगे एसबीआई बैंक के एटीएम में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. व्हाट्सएप पिक लगने के बाद बैंक में अचानक धमाका हुआ तो बैंक कर्मियों ने बाहर आकर देखा तो एटीएम आग लग रही थी. बैंककर्मियों ने अग्निशामक यंत्र द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग में अपना विकराल रूप ले लिया था. जिसके चलते बैंक प्रशासन ने नगर पालिका दमकल को सूचना दी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया.
हनुमानगढ़ में युवक ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी
टाउन एरिया में एक युवक की खुदकुशी का मामला सामने आया है. युवक ने खेत में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें, घटना टाउन थाना क्षेत्र के टाउन-जक्शन मार्ग स्थित राजवी पैलेस के पास की है. जहां कुछ लोगों ने एक युवक को पेड़ पर फांसी का फंदा लेकर लटके देखा. इस तरह लाश देखकर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहां देखते-देखते भीड़ जमा हो गई, लेकिन युवक को कोई पहचानता नहीं था.