फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर कोतवाली की ओर से धोखाधड़ी कर फरार हुए आरोपी को चार साल बाद गिरफ्तार किया गया. यह आरोपी, एक महिला से मुरब्बा (जमीन) और पेंशन दिलाने के बहाने आठ लाख चालीस हजार रुपए लूट कर भाग गया था.
वहीं कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि फतेहपुर निवासी अलहम्दो, अपने पति की मौत के बाद अकेली रह रही थी. महिला का पति आर्मी से रिटायर्ड था. इस पर आरोपी सबलपुरा निवासी फारूक खान ने महिला से रूकी हुई पेंशन और जमीन दिलाने के बहाने आठ लाख चालीस हजार रूपये हड़प लिए. इसके बाद महिला को आरोपी बार-बार झांसा देता रहा.
जिसके बाद महिला ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो आरोपी पुलिस को गच्चा देकर विदेश फरार हो गया. इसी बीच वह कई बार वापस आकर फिर विदेश चला गया. इस बार आने पर पुलिस को सूचना लग गई. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस द्वारा चलाएं जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने हेड कांस्टेबल शब्बीर खान और कांस्टेबल दाउद खां के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की. टीम ने कार्रवाई करते हुए स्थाई वारंटी फारूक खां को सबलपुरा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
पढ़ें: अजमेरः देवपूरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान