राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फतेहपुर पुलिस ने पकड़ा चार साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी

गुरुवार को सीकर के फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने महिला से मुरब्बा (जमीन) और पेंशन दिलाने के बहाने आठ लाख चालीस हजार रुपए लूटने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि यह आरोपी चार साल बाद पकड़ में आया है.

धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार,  police caught fraud accused
धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2019, 3:15 AM IST

फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर कोतवाली की ओर से धोखाधड़ी कर फरार हुए आरोपी को चार साल बाद गिरफ्तार किया गया. यह आरोपी, एक महिला से मुरब्बा (जमीन) और पेंशन दिलाने के बहाने आठ लाख चालीस हजार रुपए लूट कर भाग गया था.

फतेहपुर पुलिस ने पकड़ा चार साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी

वहीं कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि फतेहपुर निवासी अलहम्दो, अपने पति की मौत के बाद अकेली रह रही थी. महिला का पति आर्मी से रिटायर्ड था. इस पर आरोपी सबलपुरा निवासी फारूक खान ने महिला से रूकी हुई पेंशन और जमीन दिलाने के बहाने आठ लाख चालीस हजार रूपये हड़प लिए. इसके बाद महिला को आरोपी बार-बार झांसा देता रहा.

जिसके बाद महिला ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो आरोपी पुलिस को गच्चा देकर विदेश फरार हो गया. इसी बीच वह कई बार वापस आकर फिर विदेश चला गया. इस बार आने पर पुलिस को सूचना लग गई. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस द्वारा चलाएं जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने हेड कांस्टेबल शब्बीर खान और कांस्टेबल दाउद खां के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की. टीम ने कार्रवाई करते हुए स्थाई वारंटी फारूक खां को सबलपुरा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पढ़ें: अजमेरः देवपूरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

रानीवाड़ा में बढ़ती जा रही हैं चोरियां

रानीवाड़ा कस्बे सहित आसपास के गांवों में पुलिस की नफरी नहीं होने के कारण आए दिन चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कस्बे में बुधवार रात को एक ही दिन में चार दुकानों से नकदी सहित दुकान का सामान चोरी हो गया. वहीं चोर साथ में दुकानों के ताले भी ले गए.

रानीवाड़ा में बढ़ती जा रही हैं चोरियां

दुकानदार जोगाराम दर्जी ने बताया कि मैंने मेरे बेटे की शादी के लिए बैंक से कैश ला कर रखा था. शाम को घर जाते समय दुकान में ही भूल गया‌. सुबह जब दुकान आया तो दुकान के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ पड़ा था. जब मैंने गल्ला देखा तो उसमें से पैसे गायब थे. जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौका मुआयना करवाया गया.

बता दें कि जगदीश कुमार महेश्वरी की किराना की दुकान, जगदीश कुमार देवासी की हनुमान मिष्ठान भंडार सहीत एक और किराने की दुकान के ताले तोड़कर चोर ले गए. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. वहीं इससे पूर्व भी शनि महाराज मंदिर में चोरी हुई थी, साथ ही 1 महीने में चार मोटरसाइकिल चोरी हो गईं. इन सभी घटनाओं में चोरों का अब कोई पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details