दांतारामगढ़ (सीकर).जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव शनिवार को खाटूश्यामजी पहुंचें. जहां उन्होंने सीएचसी पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही नगर पालिका परिसर पहुंचकर खाद्य आपूर्ति की भी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉक्टर गोगराज सिंह निठारवाल से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.
इसके साथ ही मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि सीकर में कोरोना वायरस का संकट नहीं है और स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में है. लोग सामाजिक डिस्टेंस रखे और आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किराना दुकानों पर खत्म हो रहे सामान को लेकर दुकानों को अलग से परमिट दिया जाएगा. जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
जिला कलेक्टर ने सीएचसी पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा वहीं निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने के आदेश दिए. इसके साथ ही तत्परता के साथ नए भवन बनाने का भी निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार रणवां, नगरपालिका आयुक्त कमलेश कुमार मीणा, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गोगराज सिंह निठारवाल को कार्रवाई करते हुए नवीन अस्पताल बनाने का आदेश दिया.
पढ़ेंः सीकर में लॉकडाउन के बावजूद बाजार में बेच रहा था शराब, पुलिस ने दबोचा
गौरतलब है कि खाटूश्यामजी कस्बे की सीएचसी के भवन के जर्जर हालात को लेकर राज्य सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी करते हुए पुराने भवन को तोड़कर नए भवन बनाने के आदेश दिए. जिला कलेक्टर ने रींगस सड़क मार्ग पर नवीन सीएचसी भवन बनाने के लिए जमीन भी अधिग्रहण कर अस्पताल के नाम कर दी गई. उसके बावजूद भी कस्बे वासियों की विरोध के चलते निर्माण कार्य अटका हुआ था. जिला कलेक्टर ने लोगों के हित को देखते हुए नवीन भवन बनाने के आदेश उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, नगरपालिका के आयुक्त कमलेश कुमार मीणा और सीएचसी प्रभारी डॉ.गोगराज सिंह निठारवाल को भवन का निर्माण कराने के निर्देश जारी किए.