सीकर. जिले में कई दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन एवं जिले के जनप्रतिनिधि काफी मुस्तैद नजर आ रहे हैं. जिला कलेक्टर आवास पर इसे लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला मुख्यालय पर बने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल को विकसित करने, जिले में नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.
सीकर में कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों संग की बैठक, दिए निर्देश - Discussion on development of dedicated covid Hospital
सीकर में जिला कलेक्टर आवास पर इसे लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला मुख्यालय पर बने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल को विकसित करने पर चर्चा की गई.
इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से उत्पन्न हुई स्थितियां काफी गंभीर हैं. ऐसे में हम हमारे संसाधनों एवं क्षमता में लगातार वृद्धि कर रहे हैं. चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से कल के दिन में ही जिला मुख्यालय पर बने सांवली डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 100 नए मरीज भर्ती हुए हैं जिनमें पड़ोसी जिले नागौर एवं चूरू के मरीज भी शामिल हैं और इसके साथ ही अन्य जिलों के अधिकारी भी लगातार जिले में कोरोना संक्रमित का इलाज करवाने के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि हमें कोविड सेंटर की क्षमता को दो से ढाई गुना तक बढ़ाना पड़ेगा.
ऐसे में उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली गई. जिला कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है और साथ ही अन्य जिलों में भी आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में हमारे द्वारा सभी मरीजों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में ऑक्सीजन आपूर्ति पूरे राज्य का मुख्य मुद्दा है तो ऐसे में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के प्रयासों से कल जिले को लिक्विड ऑक्सीजन के एक टैंकर की सप्लाई मिली है जिससे कि जिले में डेढ़ दिन तक के लिए ऑक्सीजन स्टोरेज उपलब्ध रहेगी.