राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सावन का तीसरा सोमवार...सीकर के शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

आज सावन का तीसरा सोमवार है. ऐसे में शिव भक्तों की भीड़ शिवालयों में देखने को मिली. आस्था और विश्वास के चलते लोगों ने व्रत रखकर भगवान शिव की विधिवत पूजा की. साथ ही कावड़ियों का तांता भी मंदिरो में लगा रहा.

सीकर के शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

By

Published : Aug 5, 2019, 12:07 PM IST

सीकर.सावन महीने के तीसरे सोमवार को सीकर शहर सहित जिले भर के शिवालयों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा. भक्तों ने यहां पर भोले का जलाभिषेक किया और मन्नतें मांगी. ज्यादातर लोगों ने सावन के सोमवार पर व्रत रखकर भगवान भोले की पूजा -अर्चना की.

सीकर के शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

पढ़ें - नवजात को कैसी सजा ; जन्म के कुछ समय बाद ही खुले आसमान के नीचे खेत में मिली लाडो

सावन के महीने में इस बार चार ही सोमवार होने के कारण अब एक ही सोमवार शेष है. इसलिए तीसरे सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ ज्यादा रही. सुबह से ही सीकर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. भक्तों ने जलाभिषेक किया और बेलपत्र के साथ धतूरा भगवान को चढ़ाया.

पढ़ें - JK LIVE: PM आवास पर कैबिनेट बैठक खत्म, संसद में बयान दे सकते हैं शाह

सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है. इसलिए इस महीने में शिव मंदिरों में ज्यादा भीड़ रहती है. महिलाओं ने व्रत रखकर जहां अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की वहीं युवतियों ने सुयोग्य वर के लिए भगवान का व्रत रखा. लोहार्गल तीर्थ स्थल से कावड़ लाने वाले श्रद्धालुओं ने सबसे पहले भोर की बेला में ही भगवान का जलाभिषेक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details