फतेहपुर (सीकर). जिले में रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि उपहार कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हाकम अली खान थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता DHP फाउंडेशन के दाउद हनीफ पिनारा ने की. कार्यक्रम के दौरान हनीफ पिनारा ने कस्बे में बनने वाले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए दान की गई जमीन के कागजात सौंपे.
दाउद हनीफ ने PHC के लिए दान की 90 लाख की जमीन. वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि दान कई प्रकार के होते है, लेकिन अस्पताल के लिए कीमती जगह दान करना वास्तव में सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि दान हर व्यक्ति नहीं कर सकता है, भले ही वह सक्षम क्यों ना हो, लेकिन दाउद हनीफ पिनारा ने लाखों रुपये की बेशकीमती जगह दानकर एक सराहनीय कार्य किया है. इस योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: मुझे और किसी पद की जरूरत नहीं : मंत्री हरीश चौधरी
इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीसीएमओ डॉ. दलीप कुल्हरी ने कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता करके जल्द से जल्द भवन निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा. वहीं कार्यक्रम में दौजूद सचिव श्रीराम थालौड़ ने बताया कि रघुनाथपुरा क्षेत्र में स्वीकृत शहरी पीएचसी किराये के भवन में चल रही थी, काफी तलाश के बाद सरकारी जमीन भी खाली नहीं मिली.
डीएचपी फाउंडेशन के संरक्षक दाउद हनीफ पिनारा ने नब्बे लाख रुपये कीमत के प्लाट को पीएचसी के लिए दान कर दिया. विधायक हाकम अली खान, पूर्व चेयरमैन मधुसूदन भिण्डा, कोतवाल उदय सिंह यादव, डॉ. एसएन सबल, व्यापारियान यूथ संस्था के सचिव मोहम्मद आरिफ सोलंकी, करण सिंह जाखड़, रमजान खोखर, उपाध्यक्ष फारूक खोखर, मुख्य सचेतक साबिर बखेद, ईश्वर सिंह नेहरा, कयूम भाटी, बाबू पीर, आसिफ पिनारा, मोतीराम महिचा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.