दांतारामगढ़ (सीकर).माकपा ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. माकपा ने आवासीय और कमर्शियल पट्टे तुरन्त प्रभाव से जारी करने और विशेष कैंप लगाकर स्थानीय लोगों को निशुल्क रुप से पट्टे जारी किए जाएं. नगर पालिका के गठन से पूर्व में बसी कॉलोनियों को शहरी निकाय के नियमों के अनुसार नियमित करके स्वीकृत करने की भी माकपा ने मांग की.
सीकर: माकपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगो को लेकर किया प्रदर्शन
सीकर के दांतारामगढ़ में माकपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया. माकपा कार्यकर्ताओं ने आवासीय और कमर्शियल पट्टे तुरंत प्रभाव से जारी करने के साथ कई मांगों का ज्ञापन पालिकाध्यक्ष को सौंपा.
माकपा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका के ईओ कमलेश कुमार मीणा और पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया को ज्ञापन दिया. माकपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र की समस्त धर्मशालाओं में स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए सात ही न्यूनतम वेतन और मजदूरी का निर्धारण किया जाए, नगर पालिका क्षेत्र में विभागीय स्वीकृति के तहत चलने वाले ई-रिक्शा, हाथ ठेला से अपना जीवन यापन करने वाल लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाए.
माकपा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन निर्माण की प्रक्रिया को जल्द अमल में लाने और क्षेत्र की सड़कों के डामरीकरण की भी मांग की. कार्यकर्ता करीब 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन करते रहे. जिसके बाद पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया और आयुक्त कमलेश मीणा ने धरने पर आकर सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.