सीकर.जिले के रानोली थाना इलाके में सोमवार को एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि पुलिस की पिटाई की वजह से उसकी मौत हुई है. वहीं, बताया जा रहा है कि युवक एचआईवी पॉजिटिव था.
बता दें कि सीकर जिले के रानोली थाना इलाके का युवक एक डिफेंस एकेडमी में काम करता था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक एचआईवी पॉजिटिव था. लेकिन उसकी मौत के बाद परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि वह दवाई लेने के लिए अपने गांव आया था. दवाई लेकर वापस आते समय पुलिस ने रास्ते में 2 जगह उसके साथ मारपीट की. इस वजह से वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.