श्रीमाधोपुर (सीकर). अजीतगढ़ के गढ़टकनेत बस स्टैंड के पास दो कारों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी, कि दोनों ही गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं.
अजीतगढ़ थाना के सहायक थानाधिकारी मूलाराम ने बताया, कि दुर्घटना उस वक्त हुई, जब शाम को गढ़टकनेत बस स्टैंड के पास अजीतगढ़ की तरफ से आ रही एक कार की अजीतगढ़ की तरफ जा रही दूसरी कार से भिड़ंत हो गई.