सीकर. शहर के बिसायतियां चौक और आसपास के इलाकों में रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद और यातायात पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाया. यहां लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और पहले पार्षद के घर के आगे से अतिक्रमण हटाने की मांग की.
इस वजह से नगर परिषद और यातायात पुलिस को काफी विरोध झेलना पड़ा. इसके बाद काफी देर तक समझा इसकी भी और पार्षद में अपना घर के बाहर का अतिक्रमण हटाने की सहमति दी. इसके बाद ही नगर परिषद की टीम और यातायात पुलिस वहां से अतिक्रमण हटा पाए.
यह भी पढ़ें- CAA से मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं हैः केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी
अधिकारियों का कहना है कि लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि देर रात तक अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा और आगे भी लगातार शहर में रास्तों से अतिक्रमण हटाया जाएगा. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही संभागीय आयुक्त ने भी रास्तो के अतिक्रमण को लेकर फटकार लगाई थी.