सीकर. जिले के नीमकाथाना राज्य सरकार की ओर से कोविड 19 के दौरान चल रहे अनुशासन पखवाड़ा के तहत आमजन के सहयोग के लिए सरकार ने जहां खाद्य सामग्रियों को लेकर कालाबाजारी नहीं करने के दिशा निर्देश हैं, वहीं कस्बे में कोविड-19 की आड़ में खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यापारी महंगी कीमत में खाद्य सामग्री बेच रहे हैं. इसको लेकर लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
जिले के नीमकाथाना में कस्बे में खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी करने को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने तहसीलदार सत्यवीर यादव को पशुओं की चारा सामग्री की कालाबाजारी करने एवं अधिक मूल्य में पशु चारा सामग्री बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया. इसमें अवगत करवाया की व्यापारी अपनी मनमर्जी करते हुए बाजार भाव से अत्यधिक रुपये लेकर लेकर पशु चारा सामग्री दे रहा है. उपभोक्ता ने व्यापारी से अधिक रेट पर माल देने के लिए विरोध किया तो व्यापारी ने ने धमकी दी. पक्का बिल भी नहीं दिया.
पढ़ें:अलवर में कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई, एंबुलेंस चालकों में मची भगदड़...जानें पूरा मामला