सीकर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी भी सोमवार को सीकर के बूथ संख्या 177 पर अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव जीत रही है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सीकर में डाला वोट... विधानसभा चुनाव का बदला ब्याज सहित चुकाने का दावा - दन लाल सैनी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने सीकर के बूथ संख्या 177 पर अपने मत का प्रयोग किया. वे यहां अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे
उन्होंने कहा कि 1 सीट को छोड़ कर बाकी 24 सीटों पर मैं खुद गया हूं और हर जगह भाजपा मजबूत स्थिति में है. सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के जो परिणाम आए थे इस बार उनका बदला ब्याज सहित चुकाएंगे.
सैनी ने कहा कि प्रदेश में और देशभर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है और लोकसभा चुनाव के परिणाम भी उसके अनुरूप ही आएंगे. विधानसभा चुनाव में अपने गृह जिले में सभी 8 सीटें हारने के सवाल पर सैनी ने कहा कि इस बार हमारे कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त मेहनत की है, विधानसभा चुनाव के बाद माहौल काफी बदल चुका है और उस हार का बदला हमारे कार्यकर्ता लेंगे. उन्होंने कहा कि केवल मोदी लहर नहीं हम तो विकास की भी बात कर रहे हैं और हमारे स्थानीय प्रत्याशी भी बेदाग छवि के हैं और इसका लाभ भाजपा को मिलेगा.