सीकर.राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की ओर से वेट कम किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के दौरान सभी पेट्रोल पंप बंद रखे गए हैं. वहीं बंद के दौरान सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन इसको लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव अरुण फागलवा ने बताया कि प्रदेश में वैट की दर पूरे देश में सबसे अधिक होने से हमारे यहां पेट्रोल डीजल आसपास के अन्य राज्यों से 9 से 11 रुपए तक महंगा है.
यह भी पढ़ें:शराबबंदी के लिए अनोखा मतदान- जो काम CM गहलोत नहीं कर पाए, वो थानेटा के ग्रामीणों ने किया, अब नहीं खुलेंगे बोतलों के 'ढक्कन'
वहीं दरों में भारी अंतर होने से राज्य में बाहर से लाकर डीजल पेट्रोल की अवैध बिक्री के कारण प्रदेश के पेट्रोल पंपों की बिक्री 35 से 40 प्रतिशत तक गिर चुकी है. आज सांकेतिक रूप से पेट्रोल पंपओं को बंद रखकर राज्य सरकार से वेट को पंजाब के बराबर कर महंगे पेट्रोल डीजल से जनता को निजात दिलाने और डीलर के हितों में वैट की दरों को तुरंत कम करने की मांग की गई है. इसके साथ ही फागलवा ने कहा कि यदि 24 अप्रैल तक यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो 25 अप्रैल से एसोसिएशन के बैनर तले अनिश्चित रुप से दुबारा हड़ताल शुरू की जाएगी.