राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस: शहीदों को दी श्रद्धांजलि...वीरांगनाओं का किया गया सम्मान

सीकर में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. शहीद स्मारक पर शासन के आला अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वीरांगनाओं का भी सम्मान किया गया.

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धाजंली अर्पित की गई .

By

Published : Jul 26, 2019, 2:55 PM IST

सीकर. कारगिल विजय दिवस के मौके पर जिले में शुक्रवार को शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.यह कार्यक्रम जिले के शहीद स्मारक में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पुष्प चक्र अर्पित किए. साथ ही कार्यक्रम में वीरांगनाओं का सम्मान किया गया.

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धाजंली अर्पित की गई.

पढे़- परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कारगिल दिवस पर किया शहीदों को याद

कारगिल युद्ध में शहीद वीरों को याद करते हुए जिला कलेक्टर सीआर मीणा ने कहा कि शहीदों के जीवन से हमारे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए.

कलेक्टर ने कहा कि शेखावाटी के जवान हमेशा से देश की सीमा पर अपने प्राणों की बलि देने में आगे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को हमेशा शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे रहना चाहिए. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हीर सिंह सहित सभी अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

पढे़- सीकर में लगातार तीसरे दिन भी जारी है बारिश का दौर...एक और व्यक्ति की डूबने से मौत


इससे पहले वीर शहीद स्मारक पर ही भाजपा की ओर से श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया गया था.भाजपा जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी शहीदों को श्रद्धाजंली दी और भारत माता के जयकारे लगायें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details