नीमकाथान (सीकर). नीमकाथाना एक गांव में रविवार को डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद डीजल लूटने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बाल्टी, कैंन और जरीकन लेकर ग्रामीण तेल लेकर भागने लगे. इसके बाद इसकी सूचना नीमकाथाना सदर और थोई पुलिस कि दिया गया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंकर लोगों को भगाया और टैंकर के तेल को बचाया. बताया जा रहा है कि हादसे में टैंकर के ड्राईवर और एक अन्य को मामूली चोट आई है. जिसे पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि रविवार को कांवट-चला के बीच तेज घुमाव के कारण डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे टैंकर में भरा तेल बाहर बहने लगा. वहीं तेल से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बाल्टी, कैंन, जरीकन लेकर मौके पर पहुंच गए और तेल अपने बाल्टी में लेकर जाने लगे.