खंडेला (सीकर). जिले के रींगस में अन्य स्थानों से आए हुए मजदूरों को अपने-अपने घर भेजा जा रहा है. रोजी रोटी की जुगत में देश के अन्य राज्यों से आकर सीकर में कार्य करने वाले प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के चलते रोजगार नहीं मिलने के कारण पैदल ही रवाना होकर रींगस में पहुंचे 418 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया है.
गिरदावर महेश कुमावत ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के कार्य में श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी, पुलिस प्रशासन और स्थानीय भामाशाहों का पूरा सहयोग मिल रहा है. प्रवासी मजदूरों के लिए भामाशाह खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं प्रशासन वाहनों की स्वीकृति प्रदान कर घर भेजने के कार्य में जुटा हुआ है.