सवाईमाधोपुर. जिले के गंगापुर सिटी में बिगड़ती कानून व्यवस्था और चोरी की बढ़ती वारदातों के विरोध में मंगलवार को पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकाला. इसके साथ ही मिनी सचिवालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का कहना है कि गंगापुर सिटी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. शहर में आए दिन एक के बाद एक चोरी की घटनाएं हो रही है. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बदमाश सरेआम व्यापारियों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शहर की कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है और अपराधियों में कानून का जरा भी खौफ नहीं रहा है.