राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: 3.50 लाख जुर्माने के साथ अवैध बजरी से भरे 8 टैक्टर-ट्रॉली जब्त - sawai madhopur

सवाई माधोपुर के बौंली इलाके में अवैध बजरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 8 टैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिए. साथ ही इन सभी वाहनों से पुलिस ने साढ़े तीन लाख रूपए का जुर्माना वसुला है.

अवैध बजरी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jul 15, 2019, 6:37 PM IST

बौंली/सवाई माधोपुर. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध बजरी खनन लगातार जारी है. पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है लेकिन समय-समय पर पुलिस द्वारा विभिन्न जगह पर कार्रवाई की जाती रही है. जिले की बौंली पुलिस की ओर से अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई.

अवैध बजरी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

बौंली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से ओवर लोड 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए. पुलिस की ओर से इन सभी वाहनों से साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. ट्रैक्टर चालक बनास से बजरी भरकर थाडोली गांव होते हुए आ रहे थे. पुलिस ने नाकाबंदी कर सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया. एसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया और कई ट्रैक्टर चालक खेतों के रास्ते इधर-उधर भागते देखे गए. कार्रवाई के दौरान खनन व परिवहन विभाग की टीम भी मौके पर ही मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details