राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किरोड़ी लाल मीणा ने किया मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन, प्रदेश के सीएम पद पर दी ये प्रतिक्रिया - प्रदेश का मुख्यमंत्री

सवाईमाधोपुर से भाजपा विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे सीएम पद की दौड़ से बाहर हैं.

Kirodi Lal Meena visited Mehandipur balaji
किरोड़ी लाल मीणा ने किया मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 10:10 PM IST

सवाईमाधोपुर. जिले से भाजपा विधायक और राजस्थान के दिग्गज नेताओं में शुमार डॉ किरोड़ी लाल मीणा शनिवार शाम करीब 7 बजे दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. दर्शनों के दौरान विधायक मीणा को मंदिर के पुजारियों ने बालाजी महाराज का टीका लगाकर अगुवानी की. साथ ही ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने उन्हें बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की.

दर्शनों के बाद विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने मिडिया के सामने कहा कि बालाजी मंदिर मेरे गृह जिले में आता है. इसलिए मैं यहां दर्शन करने के लिए आता रहता हूं. मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसपर बालाजी महाराज की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा होगी, प्रदेश का मुख्यमंत्री वही बनेगा. कृपा का पता नहीं लगता, किस पर हो जाए. इस दौरान उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर बताया.

पढ़ें:छत्तीसगढ़, राजस्थान में रविवार को और मप्र में सोमवार को BJP तय करेगी सीएम का नाम!

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत:इस दौरान जिले में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक मीणा का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रकाश, टोडाभीम थाना प्रभारी बृजेश मीना, पटवारी राकेश कुमार मीणा, विजेंद्र सीमला, दीपक सीमला, लोकेश मीणा, मुकेश गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details