सवाईमाधोपुर. जिले से भाजपा विधायक और राजस्थान के दिग्गज नेताओं में शुमार डॉ किरोड़ी लाल मीणा शनिवार शाम करीब 7 बजे दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. दर्शनों के दौरान विधायक मीणा को मंदिर के पुजारियों ने बालाजी महाराज का टीका लगाकर अगुवानी की. साथ ही ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने उन्हें बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की.
दर्शनों के बाद विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने मिडिया के सामने कहा कि बालाजी मंदिर मेरे गृह जिले में आता है. इसलिए मैं यहां दर्शन करने के लिए आता रहता हूं. मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसपर बालाजी महाराज की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा होगी, प्रदेश का मुख्यमंत्री वही बनेगा. कृपा का पता नहीं लगता, किस पर हो जाए. इस दौरान उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर बताया.