राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत जोड़ा यात्रा के 100वें दिन राहुल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, जयपुर कॉन्सर्ट में होंगे शामिल, दी ये हिदायत! - Congress National General Secretary Jairam Ramesh

आगामी 16 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी दौसा में मीडियाकर्मियों से रूबरू होंगे. साथ ही शाम को जयपुर में आयोजित भारत जोड़ो कॉन्सर्ट (Bharat Jodo Concert in Jaipur) में भी शामिल होंगे. उक्त जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व कम्युनिकेशन सेल के चीफ जयराम रमेश ने दी.

Congress National General Secretary Jairam Ramesh
Congress National General Secretary Jairam Ramesh

By

Published : Dec 13, 2022, 1:59 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश

सवाई माधोपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व कम्युनिकेशन सेल के चीफ जयराम रमेश ने मंगलवार को सवाई माधोपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की आगामी कार्यक्रमों (Congress press conference in Sawai Madhopur) की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी 16 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी दौसा में मीडियाकर्मियों से रूबरू होंगे. इसके बाद शाम को जयपुर में आयोजित भारत जोड़ो कॉन्सर्ट में शामिल होंगे. जिसमें मशहूर गायिका सुनिधि चौहान के साथ ही अन्य गायक परफॉर्मेंस देंगे. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता शामिल (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) होंगे. इसके साथ ही 16 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ ही सभी विधायक 'भारत जोड़ो यात्रा' में हिस्सा लेंगे.

रमेश ने कहा कि पहले राहुल गांधी 18 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन 16 दिसंबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरे हो (Bharat Jodo Yatra) रहे हैं. ऐसे में अब यह 16 दिसंबर को होगा. रमेश ने आगे कहा कि राहुल गांधी सोमवार को महिला संगठनों से रूबरू होने के बाद मंगलवार को दलित संगठनों से बात करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विभिन्न संगठनों से बात कर प्रदेश की गहलोत सरकार को बेहतर कदम उठाने की बात कही है. वहीं, इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी से जो सुझाव सरकार को मिल रहे हैं, उन्हें राजस्थान सरकार जल्द से जल्द पूरा करेगी

इसे भी पढ़ें - राहुल संग नजर आए गहलोत के विवादित मंत्री सालेह मोहम्मद, भाजपा ने राहुल गांधी को बताया चरित्रहीन

अमरुद किसानों की समस्या:प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया कि प्रदेश में 65 फीसद अमरुद सवाई माधोपुर में ही पैदा होते हैं, बावजूद इसके यहां कोई प्लांट नहीं है. जिसके चलते यहां के किसानों को खासा दिक्कतें पेश आती हैं. इस पर रमेश ने कहा कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' इसीलिए निकल रही है कि जो सुझाव जनता के फायदे के लिए हो उन्हें कांग्रेस की सरकार को दिए जा सके और उसे अविलंब लागू करवाया जाए.

ईस्टर्न कैनाल पर गजेंद्र सिंह कर रहे सियासत: जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी कॉर्नर मीटिंग में भी राजस्थान की ईस्टर्न कैनाल परियोजना की बात कही है. कांग्रेस इस मुद्दे को संसद में भी उठा चुकी है, लेकिन जिस परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा दो बार कर चुके हैं, उस पर अब केंद्र की आपत्तियां महज राजनीति है. रमेश ने ईस्टर्न कैनाल मुद्दे पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के 2023 के चुनाव को देखते हुए राजनीति करने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि इस मामले पर गजेंद्र सिंह शेखावत राजनीति कर रहे हैं, क्योंकि चुनाव आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details