सवाई माधोपुर.आलनपुर में 13 नवम्बर को विशेष समुदाय के लोगों की ओर से चार युवतियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद चारों युवतियों ने कोतवाली थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार आलनपुर क्षेत्र में चार युवतियों से एक समुदाय विशेष के लोगों ने मारपीट की थी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवतियों का मेडिकल भी करवाया गया था. पुलिस की कार्रवाई से नाखुश चारों युवतियों ने चुनाव प्रचार में जुटे डॉक्टर किरोड़ी मीणा से मुलाकात की और पूरे मामले से अवगत कराया. वहीं, पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल का कहना है कि दोनों पड़ोसियों में नाली की सफाई को लोकर विवाद हुआ था. मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है.
किरोड़ी मीणा ने थाने पर दिया धरना: पीड़ित युवतियों के साथ डॉक्टर किरोडी लाल मीणा कोतवाली थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ थाने पर एकत्रित हो गई. किरोड़ी के समर्थकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही किरोड़ी के समर्थकों ने मौजूदा विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी की. किरोडी मीणा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.