सवाई माधोपुर.दोनों पक्षों के लोग लड़ते-झगड़ते ही थाने में दाखिल हो गए. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाते हुए मामला शांत करवाया. पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक बड़ौद गांव निवासी एडवोकेट राम लखन और नागाराम कंडेरा के बीच पिछले कुछ समय से जमीनी विवाद चल रहा है. इसे लेकर एडवोकेट द्वारा सात दिवस पूर्व नागाराम सहित अन्य पांच लोगों के खिलाफ खंडार थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करा दिया था. लेकिन एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच खेत में ही कहासुनी हो गई. इस दौरान मारपीट हो गई.