राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल में जमकर हुआ हंगामा, अभिभावकों का आरोप - नशे में ही स्कूल पहुंच गया शारीरिक शिक्षक - राजस्थान

सवाईमाधोपुर जिले के उदगांव स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल में सोमवार को खासा हंगामा हुआ. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल का शारीरिक शिक्षक शराब के नशे में ही स्कूल पहुंच गया था. इसके बाद उन्होंने स्कूल में संस्था प्रधान को अवगत कराया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी. वहीं इस संबंध में विभागीय स्तर पर मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

उदगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में जमकर हुआ हंगामा

By

Published : Jul 30, 2019, 12:03 AM IST

सवाईमाधोपुर. जिले के बौंली उपखंड के उदगांव स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल में हंगामा हो गया. अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल का शारीरिक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया. शिक्षक की इस हरकत को लेकर बच्चों के अभिभावक स्कूल में एकत्रित हो गए और उन्होंने यहां जमकर हंगामा किया. अभिभावकों के हंगामे के बाद शारीरिक शिक्षक विद्यालय से भाग खड़ा हुआ, लेकिन मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया और अधिकारियों ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

उदगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में जमकर हुआ हंगामा

जानकारी के अनुसार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल उदगांव में कार्यरत शारीरिक शिक्षक श्योजीराम मीणा स्कूल खुलने के थोड़ी देर बाद ही शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आ पहुंचा. स्कूल में प्रवेश के साथ ही हंगामा शुरू कर दिया. जिसे लेकर कुछ बच्चों ने अपने अभिभावकों को सूचना दी. जिस पर कुछ अभिभावक स्कूल पहुंचे और शारीरिक शिक्षक से सवाल-जवाब किए. इसके साथ ही स्कूल में शराब पीकर नहीं आने की बात कही.

यह भी पढ़ें :गहलोत के जय श्रीराम बोलने पर कटारिया ने कहा- हमारी विचारधारा ने आखिरकार उन्हे मजबूर कर ही दिया

इस पर शारीरिक शिक्षक श्योजीराम मीणा नाराज हो गया और अभिभावकों से उलझ गया. इसके चलते अभिभावकों और शारीरिक शिक्षक के बीच खूब तीखी नोकझोंक भी हुई. इस दौरान संस्था प्रधान वहां पहुंचे. अभिभावकों ने संस्था प्रधान से शिक्षक की शिकायत की.

यह भी पढ़ें :राजस्थान में भारी बारिश में अब तक 13 लोगों की मौत, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट

तभी शारीरिक शिक्षक ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ को देखकर बिना छुट्टी लिए ही स्कूल से भाग गया. ग्रामीणों का आरोप है कि यह शारीरिक शिक्षक कई बार स्कूल में शराब पीकर आता है और उसे कई बार समझाने की कोशिश की, मगर इसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ और कोई बदलाव नहीं आया.

इस मामले को लेकर संस्था प्रधान द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है. जिस पर सीबीईओ ने बोरदा स्कूल के पीटीआई को मामले की जांच के आदेश दिए. बोरदा पीटीआई इस मामले की जांच के लिए जब स्कूल पहुंचे तब तक शारीरिक शिक्षक श्योजी राम मीणा स्कूल से रवाना हो चुका था.

अब इस मामले को लेकर बोरदा पीटीआई द्वारा जांच की जा रही है और जांच के बाद ही उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी. अधिकारियों की ओर से आरोपी शारीरिक शिक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि एक शिक्षक का इस तरह शराब के नशे में स्कूल पहुंचना, इस घटना का बच्चों पर क्या असर पड़ेगा. वहीं अभिभावकों में भी शिक्षा विभाग के प्रति रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details