राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Viral Video: सवाई माधोपुर में डॉक्टर ने बच्चे को पीटा, पुलिस मामले की जांच में जुटी - डॉक्टर ने बच्चे को पीटा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक डॉक्टर बच्चे को पीट रहा है. यह वीडियो सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी की एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

doctor beat child in sawai madhopur,  sawai madhopur news
सवाई माधोपुर में डॉक्टर ने बच्चे को पीटा

By

Published : Apr 25, 2021, 4:42 AM IST

सवाई माधोपुर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एक अस्पताल का है, जहां लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है और एक डॉक्टर बच्चे को पीट रहा है. आस-पास खड़े लोग बीचबचाव की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग बच्चे को बचाने के लिए चिल्ला भी रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है. यह वीडियो सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी की एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पढ़ें- राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया. एसपी ने मामला दर्ज करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी को जांच सौंपी है. पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि इस वीडियो की क्या सच्चाई है और वीडियो में बच्चे से मारपीट करता दिख रहा डॉक्टर क्यों ऐसा अमानवीय बर्ताव कर रहा है.

सवाई माधोपुर में डॉक्टर ने बच्चे को पीटा

पूरा देश इस समय कोरोना के कहर से जूझ रहा है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. अस्पतालों में बेहद ही डरावनी और दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसे में अस्पताल में डॉक्टर द्वारा बच्चे के साथ मारपीट का वीडियो सामने आना मानवता को शर्मसार करने वाला है. ऑक्सीजन, बेड की कमी से हजारों मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं. सरकार के हेल्थ सेक्टर को लेकर किये दावे हवा हो गये हैं.

राजस्थान कोरोना अपडेट

राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 15,355 नए मामले सामने आए, तो वहीं रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 4,98,628 पर पहुंच गया है तो वहीं अब तक 3527 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details