सवाईमाधोपुर. नगर परिषद सभापति विमला शर्मा के खिलाफ एक बार फिर पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. वर्तमान में नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड है, लेकिन यहां सभापति के विरोध में लामबन्द होने की अगुवाई भाजपा के ही पार्षद कर रहे हैं. नगर परिषद में सभापति सहित 45 पार्षद है. लेकिन बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव की मांग को लेकर भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय सहित कुल 36 पार्षद कलेक्टर कार्यालय पहुंचे.
जहां उन्होंने कलेक्टर सत्यपाल सिंह के समक्ष पेश होकर पार्षदों ने अपना शपथ पत्र पेश किया. एक-एक कर क्रमश: सभी पार्षदों ने कलेक्टर के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव के मांग पत्र पर हस्ताक्षर किए. इस प्रक्रिया को कलेक्टर द्वारा विधि सम्मत पूरा करवाया गया. कलेक्टर ने इस दौरान विडियोग्राफी भी करवाई. पार्षदों ने कलेक्टर से अविश्वास प्रस्ताव की तिथि मांगी.