सवाई माधोपुर. श्रीनगर के गांदरबल में शहीद हुए BSF जवान रामलाल का शुक्रवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद रामलाल को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी. वहीं, उनके अंतिम संस्कार में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए.
सवाई माधोपुर के बौंली क्षेत्र के थडोली गांव के रामलाल गुर्जर गांदरवल श्रीनगर में तैनात थे. रामलाल गुर्जर का शव गुरुवार को गांव पहुंचा. वहीं उनके अंतिम यात्रा में सैनिक सम्मान में प्रोटोकॉल भूलकर हजारों ग्रामीण शामिल हुए. देशभक्ति नारों के साथ गमगीन माहौल में गुर्जर की अंतिम यात्रा निकाली गई. सैनिक को अंतिम विदाई देने विधायक इंदिरा मीना सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने भी गुर्जर के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.