सवाई माधोपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर सवाई माधोपुर पहुंचे. नड्डा ट्रेन से सवाई माधोपुर पहुंचे. नड्डा ने भाजपा की ओर से आयोजित एसटी वर्ग के प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास' के कार्य में यकीन क रती है. ये काम बिना आदिवासियों को साथ लिए नहीं हो सकता.
जेपी नड्डा ने कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की ओर से आदिवासियों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बखान करत हुए कहा कि भाजपा हमेशा से ही आदिवासियों के उत्थान के लिए कार्य करती आई है. इस दौरान नड्डा ने परिवार वाद पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को परिवार की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के राज में महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
मिशन 2023 को साधने की जुगत में भाजपा गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान में एसी एसटी वर्ग पर भाजपा की पकड़ कमजोर है ऐसे में भाजपा ने सम्मेलन के माध्यम से एसी एसटी वर्ग को साधने की कोशिश की है. प्रबुद्धजन सम्मेलन के बाद जेपी नड्डा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओ को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताते हुए आगामी चुनावों में भाजपा को राजस्थान में भी प्रचंड जीत दिलाने की अपील की.
पढ़ें- Political Tour of Rajasthan BJP Leaders : नड्डा के दौरे से पहले भाजपा में सियासी यात्राएं तेज, राजे के बाद पूनिया की ये यात्रा चर्चाओं में...
यहां-यहां हुआ जोरदार स्वागत: रष्ट्रीय अध्यक्ष का रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. रेलवे स्टेशन से लेकर होटल टाइग्रेस के बीच तकरीबन 8 जगह पर नड्डा का स्वागत कार्यक्रम हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाईमाधोपुर आने पर रेलवे स्टेशन, हम्मीर सर्किल, कुण्डेरा बस स्टैण्ड, होटल राजपैलेस, होटल हिलव्यू, विवेकानंदपुरम समेत आठ स्थानों पर स्वागत किया गया.
कर्नल बैंसला को दी श्रद्धांजलि
नड्डा ने कहा कि कर्नल बैंसला के निधन का समाचार मिला तो काफी दुख हुआ. उनका जाना अपूर्णीय क्षति है. सेना में रहते हुए भी कर्नल बैंसला के लिए देश की महत्वपूर्ण योगदान दिया. भाजपा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
हाल ही में हुए चार राज्यों में भाजपा की जीत पर चर्चा की
नड्डा ने हाल ही हुए पांच राज्यों के चुनाव में चार में भाजपा की जीत पर खुशी जताई है. नड्डा ने कहा कि यूपी चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री दोबार चुनाव लड़ने के बाद बहुमत से मुख्यमंत्री चुना गया है. वहीं गोवा में लगातार तीन बार हमने सरकार बनाई है.
किरोड़ी ने गहलोत पर साधा निशाना कांग्रेस थोते गाल बजाती हैः कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस थोते गाल बजाती है. आगामी चुनावों में भाजपा राजस्थान में सरकार बनाएगी और आज त्रिनेत्र गणेश की भूमि रणथंभौर से भाजपा ने राजस्थान में चुनावी शंख नाद कर दिया है.
दिल्ली में मिली थीं वसुंधरा:2 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने गत मंगलवार को दिल्ली में नड्डा से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान राजस्थान से जुड़े विभिन्न मसलो को लेकर चर्चा हुई. नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे ने ट्वीट भी किया. उन्होंने इस बातचीत को शिष्टाचार भेंट करार देते हुए कहा कि इस दौरान संगठन और देश-प्रदेश के कई मुद्दों पर उनकी नड्डा से बातचीत हुई. जेपी नड्डा 2 अप्रैल को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में उनका अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ से जुड़े प्रोग्राम में शिरकत करने का कार्यक्रम है.