राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में होगा विशाल कुश्ती दंगल, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहलवान करेंगे शिरकत

राजसमंद में जिला कुश्ती संघ की ओर से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि फरवरी में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवान शामिल होंगे.

राजसमंद राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पहलवान , Rajsamand news
राजसमंद में होगा विशाल कुश्ती दंगल

By

Published : Feb 7, 2020, 7:41 PM IST

राजसमंद.जिला कुश्ती संघ राजसमंद और राजस्थान कुश्ती संघ के तत्वाधान में 39वीं पुरुष और 22वीं महिला राज्य स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जो 15 फरवरी से श्री बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जिला कुश्ती संघ राजसमंद के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एक निजी होटल में मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि 15 से 16 फरवरी तक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

राजसमंद में होगा विशाल कुश्ती दंगल

वहीं जिला कुश्ती संघ राजसमंद के जिला अध्यक्ष अमित बोल्या ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवान और रैफरी शिरकत करेंगे. वहीं इस आयोजन को लेकर पदाधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया है. जिसमें अच्छे आवास मैदान में कुश्ती मैट और राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मैच चेयरमैन जज आदि की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है.

पढ़ेंःपंचायत चुनाव: राजसमंद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न, इच्छुक कार्यकर्ताओं से मांगे आवेदन

अध्यक्ष अमित बोल्या ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु राजसमंद जिले की टीम का चयन राजकीय गोवर्धन उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा में स्थित कुश्ती सेंटर 8 फरवरी को रखा गया है.पुरुष और महिला पहलवान इस प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. गौरतलब है. कि इस आयोजन में जहां खिलाड़ियों में भी खासा उमंग देखा जा रहा है, क्योंकि दो दिवसीय इस आयोजन में कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details