राजसमंद. वैश्विक कोरोना प्रकोप के दृष्टिगत राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में राजसमंद नगर परिषद प्रशासन ने साफ चेताया है कि शहरी क्षेत्र में जरूरी कार्य से घर से बाहर निकलने वाले आमजन को अपने मुंह पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.
नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि जन स्वास्थ्य के मद्देनजर सरकार के स्पष्ट आदेश है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलने से पूर्व अपना मुंह मास्क से अवश्य ढ़क लें और ऐसा करना अनिवार्य है. किराना, राशन, सब्जी, दूध, दवा आदि लेने के लिए बाजार आने और सार्वजनिक स्थलों पर आवाजाही करने वाले लोगों को मास्क पहनना जरूरी है.
पढ़ेंः दिल्ली में डिलिवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद के ऑनलाइन फूड के ऑर्डर में आई गिरावट
यह मास्क घर में निर्मित या अन्य प्रकार का हो सकता है, लेकिन स्वयं और दूसरों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से यह अनिवार्य है. साथ ही दुकानदारों को भी निर्देशित किया है कि वे बिना मास्क पहने उनके यहां आने वाले ग्राहकों को सामग्री न दें और आदेश की पालना सुनिश्चित कराएं, अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्रवाई होगी.
साथ ही दुकानों के बाहर ग्राहकों में सोशल डिस्टेन्सिंग का ख्याल रखने को भी कहा गया है. इसके अलावा मोहल्लों, मार्गो सहित सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर भी पाबंदी लगाई गई है, जिसकी पालना भी करनी होगी. आयुक्त ने कहा कि नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर जुर्माना सहित अन्य तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.