राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद नगर परिषद प्रशासन ने चेताया, मास्क पहनना अनिवार्य, अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई

राजसमंद नगर परिषद प्रशासन ने कहा है कि आमजन को अपने मुंह पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी. किराना, राशन, सब्जी, दूध, दवा आदि लेने के लिए बाजार आने और सार्वजनिक स्थलों पर आवाजाही करने वाले लोगों को मास्क पहनना जरूरी है.

rajsamand news,  राजसमंद में कोरोनावायरस,  राजसमंद में मास्क पहनना,  राजसमंद नगर परिषद,  rajasthan news,  coronavirus news
मास्क पहनना अनिवार्य

By

Published : Apr 18, 2020, 10:28 AM IST

राजसमंद. वैश्विक कोरोना प्रकोप के दृष्टिगत राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में राजसमंद नगर परिषद प्रशासन ने साफ चेताया है कि शहरी क्षेत्र में जरूरी कार्य से घर से बाहर निकलने वाले आमजन को अपने मुंह पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.

नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि जन स्वास्थ्य के मद्देनजर सरकार के स्पष्ट आदेश है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलने से पूर्व अपना मुंह मास्क से अवश्य ढ़क लें और ऐसा करना अनिवार्य है. किराना, राशन, सब्जी, दूध, दवा आदि लेने के लिए बाजार आने और सार्वजनिक स्थलों पर आवाजाही करने वाले लोगों को मास्क पहनना जरूरी है.

पढ़ेंः दिल्ली में डिलिवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद के ऑनलाइन फूड के ऑर्डर में आई गिरावट

यह मास्क घर में निर्मित या अन्य प्रकार का हो सकता है, लेकिन स्वयं और दूसरों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से यह अनिवार्य है. साथ ही दुकानदारों को भी निर्देशित किया है कि वे बिना मास्क पहने उनके यहां आने वाले ग्राहकों को सामग्री न दें और आदेश की पालना सुनिश्चित कराएं, अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्रवाई होगी.

साथ ही दुकानों के बाहर ग्राहकों में सोशल डिस्टेन्सिंग का ख्याल रखने को भी कहा गया है. इसके अलावा मोहल्लों, मार्गो सहित सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर भी पाबंदी लगाई गई है, जिसकी पालना भी करनी होगी. आयुक्त ने कहा कि नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर जुर्माना सहित अन्य तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शहर में हो रहा है सेनेटाइजेशन-

कोरोना महामारी को देखते हुए शहर में सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ और कीटाणु एवं जीवाणु-विषाणु मुक्त रखने के लिए हाइपो क्लोराइट का छिड़काव जारी है. आयुक्त ने बताया कि पिछले दिनों से लगातार आवश्यकता अनुसार विभिन्न मार्गो, चौराहों और मोहल्लों में छिड़काव कराया जा रहा है.

भोजनशालाओं का संचालन जारी-

लॉकडाउन के चलते संकटग्रस्त दिहाड़ी मजदूरों और अन्य जरूरतमंदों को राहत देने के लिए शहर में विभिन्न जगहों पर जन सहयोग से भोजनशालाओं का संचालन लगातार जारी है. नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने बताया कि तुलसी साधना शिखर, राजनगर, जावद, हाउसिंग बोर्ड आदि क्षेत्रों में बीते 25 दिनों से ये भोजनशालाएं नियमित रूप से संचालित है.

पढ़ेंःहॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

यहां से सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र में बेरोजगार दिहाड़ी श्रमिकों, असहायों और अन्य जरूरतमंद हजारों लोगों को रोजाना तैयार भोजन पहुंचाया जा रहा है. बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और सेवाभावी कार्यकर्ता इसकी व्यवस्थाओं में सेवा भाव से मुस्तैद है वहीं भामाशाहों से इसके लिए सहयोग भी जुटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details