राजसमंद. जिले के थानेटा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्राम पंचायत में शराबबंदी लागू करने के लिए जिला कलेक्टर के आदेश पर प्रशासन की ओर से मतदान कराया जा रहे हैं. ग्राम पंचायत के 11 वार्डों में 3244 कुल मतदाता है. ग्राम पंचायत में शराबबंदी लागू करने के लिए 51 प्रतिशत यानी 1654 ग्रामीणों को शराबंदी के पक्ष में मतदान करना है. जिस तरह से पिछले एक महीनों से महिला सरपंच दीक्षा चौहान के सानिध्य में चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही थी शराबंदी आंदोलन में थानेटा ग्राम पंचायत की महाजीत लग रही है.
सुबह 8 बजे से प्रशासन की ओर से मतदान केंद्र राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शरू हुआ. प्रातः 10 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हो चुका था. मतदान केंद्र पर महिलाओं की विशेष रूप से भीड़ दिखाई दी. महिलाएं पूरे उत्साह उमंग के साथ मतदान करने के लिए पहुंची. ग्राम विकास अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि थानेटा से शराब का ठेका हटाने और शराबमुक्त पंचायत बनाने को लेकर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.
लोगों में दिख रहा उत्साह
थानेटा में शराबबंदी मतदान के पूर्व लोगों में खासा उत्साह है. सरपंच दीक्षा चौहान ने बताया कि थानेटावासियों के इंतजार की घड़िया समाप्त हो चुकी है. यहां खुशी का माहौल है. मतदान के लिए लोग एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुदयाल नागर, सरपंच राकेश कुमार, सरपंच भूपेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच अमर सिंह नारायण सिंह पटेल, गोविन्द सिह आदि प्रबुद्धजनों, वरिष्ठ नागरिकों ने थानेटा पहुंचकर मतदान करने की अपील की. सभी वार्डों में बनाई गई कमेटी के सदस्यों की ओर से विभिन्न वाहनों में बैठाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाया जा रहा है.