राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः जरूरतमंदों की सहायता के लिए बुजुर्ग और बच्चे भी आ रहे आगे - The elderly and children are helping

गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाए जाने के लिए संचालित अन्नपूर्णा भोजनशाला को लगातार सेवाभावी और भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है. बुज़ुर्ग और बच्चे भी मदद के लिए आगे रहे हैं.

राजसमंद न्यूज़ , अन्नपूर्णा भोजनशाला,  बुज़ुर्ग और बच्चे कर रहे मदद,  हाउसिंग बोर्ड विकास समिति राजसमंद , Rajsamand News  Annapurna,  elderly and children are helping,  Housing Board Development Committee Rajsamand
जरूरतमंदों की सहायता

By

Published : Apr 21, 2020, 10:26 AM IST

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते कोई लोग जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आ रहे है. इसी कड़ी में हाउसिंग बोर्ड विकास समिति राजसमंद की ओर से संचालित अन्नपूर्णा भोजनशाला ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रही है. जिसके चलते भोजनशाल को कई भामाशाह और दानदाता भी सहयोग कर रहे हैं.

जरूरतमंदों की सहायता

भोजनशाला व्यवस्था से जुड़े शैतानसिंह चुण्डावत ने बताया कि पिछले करीब 25 दिनों से गोविन्द नगर हाउसिंग बोर्ड में संचालित इस भोजनशाला में सहयेाग के लिए अब तक क्षेत्र के कई सेवाभावी दानदाताओं ने सहयोग दिया है. जिससे इस सेवा कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है और लोग पूरी तत्परतासे सेवा कार्य कर रहे है.

ये पढ़ें-राजसमंद में इस तरह लागू है मॉडिफाइड लॉकडाउन, कलेक्टर ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

इसी के साथ उन्होंने बताया की कॉलोनी निवासी 90 वर्षीय पार्वती देवी ने अपनी पेंशन राशि से पांच हजार रूपए का सहयोग दिया है. और कॉलोनी के बच्चे भी आगे आ रहे है. कॉलोनी में ही रहने वाले भाई-बहन दुष्यंत (9) और दुलार (13) ने पूरे वर्ष में अपनी गुल्लक में बचत की गई छह हजार एक सौ रुपए की पूरी राशि भोजनशाला को भेंट की है.उन्होने बताया कि जन सहयोग से संचालित इस भोजनशाला से प्रतिदिन 1100 से अधिक जरूरतमंद लोगों को तैयार भोजन पहुंचाया जा रहा है. साथ ही यह क्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details