राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते कोई लोग जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आ रहे है. इसी कड़ी में हाउसिंग बोर्ड विकास समिति राजसमंद की ओर से संचालित अन्नपूर्णा भोजनशाला ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रही है. जिसके चलते भोजनशाल को कई भामाशाह और दानदाता भी सहयोग कर रहे हैं.
भोजनशाला व्यवस्था से जुड़े शैतानसिंह चुण्डावत ने बताया कि पिछले करीब 25 दिनों से गोविन्द नगर हाउसिंग बोर्ड में संचालित इस भोजनशाला में सहयेाग के लिए अब तक क्षेत्र के कई सेवाभावी दानदाताओं ने सहयोग दिया है. जिससे इस सेवा कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है और लोग पूरी तत्परतासे सेवा कार्य कर रहे है.