राजसमंद. जिले के देलवाड़ा कस्बे के सदर बाजार में मंगलवार को देलवाड़ा तहसीलदार हुकुम कंवर ने किराना सामग्री की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. तहसीलदार ने व्यापारियों को दुकानों के बाहर उपखण्ड अधिकारी के आदेशानुसार खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट लगाने और मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस की पालना करने की हिदायत दी.
किराना दुकानों का औचक निरीक्षण दरअसल कस्बे के एक किराना व्यवसायी की ग्राहकों से ज्यादा दर वसूली की शिकायत मिली थी. इस पर तहसीलदार ने डमी ग्राहक को खरीदारी के लिए भेजा और दस किलो आटा, एक किलो शक्कर, चाय पत्ती, दाल चावल मंगवाए.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः इस गांव के परिवार ने उठाया मास्क बनाने का जिम्मा, अब तक बांटे 2500 मास्क
इस दौरान तहसीलदार और उनकी टीम दुकान से कुछ दूर मस्जिद के पास खड़ी रही. लेकिन खरीदे गए सामान की दर से उपखण्ड कार्यलय द्वारा तय दर से मिलान किया गया जो सही मिली. इसके बाद तहसीलदार उक्त किराना दुकान पर पहुंची और दुकान पर रेट लिस्ट लगाने की हिदायत दी. इस दौरान राजस्व निरीक्षक रविन्द्र श्रीमाली और पटवारी जाप्ता मौजूद थे.
पढ़ेंःअलवर के बानसूर की नर्स जयपुर में लोगों की सेवा करते हुए आई कोरोना की चपेट में
तहसीलदार हुकुम कुंवर ने बताया कि कुछ दुकानदारों द्वारा ग्राहकों से तय दर से ज्यादा वसूलने की शिकायत मिली. जिस पर मंगलवार को हमने डमी ग्राहक भेजकर शिकायत का सत्यापन किया. मगर दुकानदार द्वारा तय दर से ही सामान दिया. हालांकि दुकान के बाहर रेट लिस्ट नहीं होने पर तुरंत रेट लिस्ट लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क लगाकर ही व्यापार करने के लिए पाबंद किया गया है.